अमिताभ बच्चन की फ़िल्में देख-देखकर बड़े होने वाले आज के सितारों के पास अब इतना भी वक्त नहीं है कि वे उनके साथ फ़िल्म का ऑफ़र स्वीकार कर सकें.

चंद फ़िल्मों के ज़रिए ही अपनी पहचान बना लेने वाली परिणीति चोपड़ा के साथ कुछ ऐसी ही हुआ है. उन्हें अमिताभ बच्चन और इरफ़ान जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौक़ा मिल रहा था लेकिन वह फ़िल्म साइन नहीं कर पाईं.
वक्त की कमी
बीबीसी से एक ख़ास बातचीत में जब इस बात का ज़िक्र उठा तो परिणीति ने कहा,''मैं इस पर बहुत ज़्यादा कुछ बोलना नहीं चाहती हूं लेकिन चूंकि ये ख़बर मीडिया में आ चुकी है तो बता देती हूं, बस यही कहूंगी कि हां वो फ़िल्म मेरे पास आई थी और मैं बहुत उत्साहित थी बच्चन साहब और इरफ़ान के साथ काम करने के लिए. लेकिन जब वो फ़िल्म शूट हो रही है तब मैं वाकई बहुत व्यस्त हूं.''
परिणीति बताती हैं, ''मैं उस वक्त कोई और पिक्चर शूट कर रही हूं इसलिए नहीं कर पाउंगी और ऐसा होता है. आपको बहुत सारी फ़िल्में मिलती हैं जो पसंद भी आती हैं लेकिन अलग-अलग वजहों से आप कभी-कभी वो फ़िल्में नहीं कर पाते हैं.''अक्सर फ़िल्मी सितारे जब लोकप्रियता हासिल कर लेते हैं तो उनकी इस तरह की बातों को सितारों के नख़रे कहा जाता है लेकिन परिणीति कहती हैं कि ना तो वह ख़ुद को स्टार मानती हैं और ना बदली हैं.

वज़न
परिणीति कहती हैं,''मैं बिल्कुल भी स्टार नहीं हूं. बहुत सालों के काम के बाद कोई स्टार बनता है. मुझमें कुछ नहीं बदला मैं वैसी ही हूं. पर्दे पर अलग-अलग क़िरदारों के साथ ज़रूर नज़र आती रहूंगी.''परिणीति उन सितारों की लिस्ट में भी शामिल हैं जिनका वज़न उनकी परेशानी की वजह रहा है, लेकिन अब वह अपने आप से ख़ुश हैं.
परिणीति बेबाकी से बताती हैं, ''एक वक्त था जब मेरा वज़न ज़्यादा था. मुझे ठीक से कपड़े पहनने का सलीक़ा भी नहीं था. अजीब तरह से कपड़े पहन लिया करती थी. लेकिन फिर मैंने वज़न कम किया. अब मैं पतली हो चुकी हूं लेकिन और फिट होना चाहती हूं.''
परिणीति चोपड़ा की अब तक तीन फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल, इशक़ज़ादे और शुद्ध देसी रोमांस. ये तीनों फ़िल्में यशराज बैनर के तले बनी थीं. परिणीति की अगली फ़िल्म हंसी तो फंसी फ़रवरी में रिलीज़ हो रही है. इसके निर्माता करण जौहर और अनुराग कश्यप हैं.

Posted By: Chandramohan Mishra