उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कई स्थानों पर बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश रिकाॅर्ड की गई।


लखनऊ (पीटीआई)। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले एक दिन में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हुई। चित्रकूट के करवी में 17 सेमी बारिश, देवरिया के सलेमपुर में 7 सेमी बारिश, इलाहाबाद के करछना में 6 सेमी बारिश, गोरखपुर के ब्रिजघाट, कुशीनगर के हाता, महाराजगंज के फेरेंडा, बरेली और सहारनपुर के देवबंद में 5-5 सेमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिशमौसम कार्यालय के अनुसार, बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बाैछारें पड़ेंगी। वहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आंधी-तूफान और गरज-चमके के साथ बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh