Classy upmarket sophisticated! किसी party में अपने लिए ये compliments सुनने का मन तो आपका भी करता होगा. हर कोई 'upmarket air' के साथ बड़ा नहीं होता इसे develop करना पड़ता है. इसे करने के tips हम दे देते हैं practice आपको करनी होगी. Good luck!


पार्टी या गैदरिंग में तो बहुत से लोग आते-जाते हैं, मगर लोग हर किसी को मुडक़र नहीं देखते. हो सकता है आपके बैंक अकाउंट में ढे़र सारा बैलेंस हो, आप अपने वर्कप्लेस के बॉस हों और आप अपने आपको  चूज़ी टेस्ट वालों की कैटेगरी में रखते हों, पर आपके ये मानने भर से बात नहीं बनती. लोगों की नजर में अपर क्लास इमेज बनाना भी एक ट्रिक है. पार्टी हॉपर नीतिका श्रीवास्तव कहती हैं, ‘लाउड मेकअप और महंगे कपड़े तो बहुत से लोग पहनते हैं, पर ये उन्हें सोफिस्टिकेटेड नहीं बनाता. ये तो एटिट्यूड से आता है. अगर खुद को ग्रेसफुल और इम्प्रेसिव दिखाना चाहते हैं तो हर एक चीज़ पर ध्यान देना होगा.’ खुद को रॉयल एयर देने के लिए उनकी कुछ ट्रिक्स जान लीजिए.It‘s good to be choosy
ब्रांडेड कपड़े पहनकर तो बहुत से लोग पार्टी में पहुंचते हैं, मगर ध्यान वही खींचता है जिसका सेलेक्शन कुछ अलग नज़र आए. आपके लिए भी नॉर्मल सा टॉप, शर्ट या गाउन काम नहीं करेगा. फैशन डिज़ाइनर पायल सिंघा कहती हैं, ‘समझने की कोशिश करिए कि अधिकतर लोग उस ओकेज़न पर क्या पहनकर पहुंचेंगे. ऑब्वियस च्वॉइस से बचिए. ये नजर में आने का सबसे बेहतरीन फंडा है. थोड़ा डिफरेंट दिखने वाले लोग इसे रिलीजियसली फॉलो करते हैं.’They ooze confidenceआपको क्या लगता है, किसी की ड्रेस, शूज या हेयरस्टाइल सिर्फ आपको अट्रैक्ट करती है. नहीं, ये उन्हें भी पसंद आती है जो आपको देखने में बहुत कांफिडेंट लगते हैं, मगर वे पलट-पलटकर लोगों की ओर देखते नहीं. किसी को कितना भी तिरछी नज़र से देखने का मन करे, होल्ड ऑन! एलीट बिहेवियर इसे अप्रूवल नहीं देता. अगर लोगों की ओर देखें तो उनके फेस को देखें और स्माइल करते हुए आई-कांटैक्ट बनाएं. अगर पार्टी में आया कोई और काफी अच्छा दिख रहा है तो दूर से उसे देखकर इन्फीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स से घिरने की बजाय उसे पास जाकर जेनुइन कॉम्प्लिमेंट दें.They don‘t get embarassed


आप किसी के परफेक्ट फिगर को देखे जा रहे हैं और अचानक उसकी नजर आपकी ओर चली गई!  ऐसा होते ही आप अपनी नजरें चुरा लेंगे. वैसे अगर आपको ये लगता है कि फेस पर ग्रेसफुल और कांफिडेंट एक्सप्रेशंस रखने वाले ऐसा नहीं करते होंगे, तो आप गलत हैं. वे देखते हैं, लेकिन दबे-छिपे नहीं, कांफिडेंस से. सबसे बड़ी ट्रिक तो है ऐसा करते वक्त पकड़े जाने पर भी एम्बैरेस ना होना. अगर कोई आपको किसी को चेक आउट करते देख ले तो एम्बैरेस्ड दिखने की जगह उसकी ओर देखें और अपने ऑब्जेक्ट ऑफ फैसिनेशन के लिए एक कॉम्प्लिमेंट पास करें, जैसे ‘दैट फेलो इस ऊजिंग कांफिडेंस,’ या ‘आई ऑलसो लाइक चंदेरी वर्क, दिस वन लुक्स अ लिटिल डिफरेंट’. बस! दैट्स इट.They walk in styleरॉयल फील देने वालों के कपड़े चलते वक्त बिखरे नहीं दिखेंगे, ना ही वो कंफ्यूज्ड सी फीलिंग के साथ पार्टी में एंटर करेंगे. आप भी पार्टी में एंटर करिए तो ऐसे जैसे सब आपका ही इंतजार कर रहे हों. एंट्रेंस पर पहुंचकर दो सेकंड ठहरिए, सधे हुए एक्सप्रेशंस के साथ हर ओर नज़र डालिए और फिर एंट्री करिए. आपके कपड़े परफेक्ट होने चाहिए. हाथ में पर्स हो या बुके, उसे स्टाइल से कैरी करें. पार्टी में पहुंचते ही कंफ्यूज होकर किसी को इधर-उधर ढूंढऩे की बजाय हर किसी से आई कांटेक्ट बनाते चलें और जिनसे भी आई कांटैक्ट हो जाए, उनकी ओर हल्के से नॉड करें. पार्टी एनिमल मृणाल सक्सेना कहते हैं, ‘वो इंसान सभी को याद रहता है जो सबसे बात करे, कड़वा ना बोलें और जिसकी बातों में वॉम्र्थ हो.’ अटेंशन ग्रैब करने के लिए थोड़ा धीरे और डेलिकेट तरीके से चलें. चेहरे पर स्माइल बनाए रखें. They don’t look desperate

कुछ रूल्स याद रखें, मुफ्त की बियर के लिए दौड़-भाग ना करें. ना ही डांस फ्लोर पर ऐसे बिहेव करें कि आपको ऐसे मौके ना मिलते हों. अपनी कोई खास स्किल हो तो जरूर दिखाएं, लेकिन बातों में हड़बड़ाहट या दूसरों की बात काटकर अपने को आगे प्रेज़ेट करने जैसी गलतियां ना करें,’ ये सलाह है मृणाल सक्सेना की. चाहे ड्रिंक्स की नदियां ही क्यों ना बह रही हों लेकिन उनके लिए भाग-दौड़ ना करें, ना ही एक बार में ही पूरा ग्लास खाली कर दें. उन्हें सिप लेकर पिएं और खाने को भी आहिस्ता और सलीके से खाएं.What not to do

गेट टुगेदर में जींस पहनने से बचें. डिफरेंट ड्रेसेज ट्राई करें.डाइनिंग एटिकेट्स का खास ख्याल रखें. बहुत हड़बड़ी में या बहुत धीरे-धीरे न खाएं.अगर आपको पार्टी में नर्वसनेस महसूस होती है तो एक दिन पहले ही खुद को पूरी तरह प्रिपेयर कर लें.पार्टी में लोगों को एक टक देखने या घूरने से बचें. ज्यादा हैवी मेकअप न करें. बेवजह की चीजें साथ कैरी न करें.अगर कोई साथ खाने के लिए इनसिस्ट करे तो बार-बार इनकार न करें. अपने चेहरे के एक्सप्रेशंस का खास ख्याल रखें. बेवजह न हंसे.

-सुनील थॉमसनपार्टी फ्रीक

Posted By: Surabhi Yadav