शीर्ष अमेरिकी पत्रकार मार्क सीगल ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए देश के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को जिम्मेदार बताया है। एक रिपोर्ट के अनुसार सीगल ने एक अक्टूबर को यह बयान दर्ज कराया था। चार पन्नों के बयान में उन्होंने कहा है कि बेनजीर ने अपनी जान को खतरे के बारे में मुशर्रफ को सूचित किया था।

ऐसी है जानकारी
इस बयान के अनुसार खाड़ी के एक देश की सुरक्षा एजेंसी ने उस फोन कॉल की पहचान की थी, जिसमें बेनजीर को मारने की साजिश रची गई थी। उस फोन कॉल के मुताबिक इस साजिश में मुशर्रफ के तीन सहयोगी भी शामिल थे।
बेनजीर ने मांगी थी अनुमति
इसे देखते हुए बेनजीर ने मुशर्रफ से एक विदेशी सुरक्षा दल पाकिस्तान लाने की अनुमति मांगी थी। इसके बावजूद मुशर्रफ ने विदेशी सुरक्षा दल और रंगीन खिड़की के शीशों वाली कार का अनुरोध खारिज कर दिया था।
मोबाइल जैमर भी नहीं कर रहे थे काम
इसके अलावा सीगल ने ये भी बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार बेनजीर की सुरक्षा के लिए दिए गए मोबाइल जैमर भी काम नहीं कर रहे थे। याद दिला दें कि रावलपिंडी में दिसंबर 2007 में हुए एक बम धमाके में बेनजीर की मौत हो गई थी। उस समय मुशर्रफ देश के राष्ट्रपति थे।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma