पठानकोट एयरबेस पर हमले से ठीक पहले आतंकियों ने पाकिस्‍तान फोन लगा कर अपने परिजनों से बातचीत की थी। आतंकी ने अपनी मां से बात कर अपनी आखिरी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए बोला था।


18 मिनट हुई आईएसडी पर पाकिस्तान बातशनिवार सुबह 9.20 मिनट पर नासिर नाम के आतंकी ने ज्वैलर राजेश वर्मा के मोबाइल से पाकिस्तान में अपनी मां के नंबर +92-3000957212 पर कॉल की थी। आतंकियो की परिजनों के साथ बातचीत की डिटेल्स सामने आ गई हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के पास मॉजदू बातचीत की रिकॉर्डिंग के मुताबिक आतंकी और उसकी मां के बीच कुछ मिनटों तक बात हुई जिसमें उसने अपने मौत होने की बात पहले ही अपनी मां को बता दी थी। एक अंग्रजी अखबार ने एनआईए की जांच के हवाले से बताया कि आतंकी नासिर ने अपने भाई बाबर चाचा और मां से करीब 18 मिन्ाट तक बात की थी। आतंकी और उसके परिजनों से बातचीत के कुछ अंश...नासिर- अस्सलाम-अलैकुम चाचा। नासिर बोल रहा हूं।चाचा- वालैकुम-अस्सलाम नासिर। कहां हो तुम सुरक्षित तो हो नासिर मैं यहां दूसरे मुल्क में हूं चाचा। अम्मी कहां हैं।


चाचा- लो अपनी अम्मी से बात करो। अम्मी- कहां हो मेरे बेटे तुम ठीक तो हो ना

नासिर- मैं भारत में हूं। तुम्हारे बेटे ने वतन के लिए दो काफिरों को मौत के घाट उतार दिया है। मैंने छुरे से उनका गला रेत दिया। मैं एक बड़े काम को अंजाम देने जा रहा हूं। मेरा एक साथ पकड़े जाने से डर रहा था। मैंने उससे कहा-भारत में डरने की जरूरत नहीं है। अम्मी- तू जांबाज है मेरे बच्चे। अल्लाह तुझे जन्नत बख्शे। नासिर- अम्मी मैने वहीं जैकेट पहनी है जो तुमने मेरे लिए सिली थी। अगर मुझे कुछ हो गया तो यही मेरा कफन भी बन जाएगी। अम्मी- लेकिन तुम लोग भारत के अंदर पहुंचे कैस। नासिर- हमने एक बड़ी एसयूवी कार ली थी। लैंडक्रूजर ने हमे बार्डर पर उतार दिया था। अम्मी- तुम ने कुछ खाया।नासिर- केवल ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट्स खाए हैं अम्मी इसके अलावा कुछ भी नहीं। अम्मी- क्या तुमने काफिरों को मार दिया।नासिर- अम्मी अभी मेरे पास समझाने का वक्त नहीं है। ये मेरी आखिरी बातचीत है। मैं चाहता हूं कि आप कॉल को रिकॉर्ड कर लो।अम्मी- मुझे नहीं पता कि कैसे रिकॉर्ड करते हैं। नासिर- बाबर कर देगा अम्मी। उसे पता है कि मोबाइल में इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करते हैं। रिकॉर्डर ऑन करने के बाद फोन बाबर ने ले लिया। नासिर- बाबर अगर उस्ताद हैंडलर मेरे मरने की खबर बताएं तो किसी को मत बताना।

Posted By: Prabha Punj Mishra