छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: मानगो स्थित गौड़ बस्ती निवासी बबीता देवी के बाद बुधवार को डेंगू से दूसरी मौत हुई। डिमना रोड स्थित न्यू सुभाष कालोनी निवासी सोम प्रकाश मिश्रा (32) उड़ीसा में एक निजी कंपनी में काम करते थे। वहां पर उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद कटक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने डेंगू होने की बात कहीं थी। मृतक के भाई रवि मिश्रा ने बताया कि बीते एक सप्ताह से बड़े भईया को बुखार था। उसके दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार की शाम उनसे फोन पर बात भी हुई लेकिन सुबह होने पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है। सोम प्रकाश मिश्रा का शव जमशेदपुर पहुंच चुका है। टीएमएच के शव गृह में रखा गया है। दो साल पूर्व ही उनका शादी हुई थी। दाह-संस्कार गुरुवार को भुईयांडीह स्थित पार्वती घाट पर सुबह 10 बजे होगा। कोल्हान में डेंगू से अबतक कुल पांच लोगों की मौत व 115 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहा है। विभाग के अनुसार पैथोलॉजी सेंटर द्वारा एनएस-1 (कार्ड टेस्ट) वायरस की पुष्टि होने के बाद एमजीएम कॉलेज स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग एलिजा जांच के लिए भेजा जाता है। रिपोर्ट में डेंगू होने की पुष्टि होने के बाद ही विभाग उसे मानता है।

Posted By: Inextlive