Patna: पटना कुछ महीने बाद आपको नया-नया दिखेगा. पहले से ज्यादा स्मार्ट लुक में. कई कंस्ट्रक्शन वर्क्‍स पूरा होने को है. लगभग छह महीने में यानी 2015 के विधानसभा इलेक्शन से पहले कई बड़े भवन बन कर तैयार हो जाएंगे. पटना में वह बिहार म्यूजियम शुरू हो जाएगा जो देश के 10 जाने-माने म्यूजियमों में एक होगा. यानी यह न सिर्फ पटना की शान बनेगा बल्कि देश-विदेश के आकर्षण का केन्द्र भी.


498 करोड़ का इंटरनेशनल म्यूजियमगांधी मैदान के पास बन रहा है कंन्वेशन सेंटर. इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बड़े आयोजनों के लिए बन रहा है. श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल या रवीन्द्र भवन जैसे सेंटर पटना में पहले से हैं, लेकिन गांधी मैदान में मगध महिला कॉलेज के बगल में बन रहा ये इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर काफी बड़ा और खास होगा. 490 करोड़ की लागत से ये बन रहा है. लगभग पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था मेन हॉल में होगी.गंगा एक्सप्रेस वे तैयार होने में दो साल लगेंगे
गंगा किनारे बन रहा गंगा एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि ये उम्मीद नहीं है कि इसका काम 2015 के इलेक्शन के पहले होना मुश्किल है, लेकिन 2016 तक ये पूरा हो सकता है. टारगेट है कि 2017 में गुरु गोविंद सिंह की जयंती से पहले इसे तैयार कर लिया जाए. फर्स्‍ट फेज में दीघा से दीदारगंज तक को जोडऩे वाली जो 21 किलोमीटर की सड़क है इसमें बजट को लिए 3160 करोड़ रुपये का प्रावधान है. सेकेंड फेज में ये बख्तिायरपुर से ताजपुर के बीच गंगा पर बन रहे पुल से भी जुड़ेगा. गंगा एक्सप्रेस वे पटना को पूरब से पश्चिम से जोड़ेगा, जो 21 किमी लंबा फोर लेन होगा. एनएच 19, एनएच 30, एनएच 77 और एनएच 98 से भी ये जोड़ा जाएगा. अशोक राजपथ पर पांच स्थानों पर इस होकर आने जाने का रास्ता बनाने की प्लानिंग है. जमीन अधिग्रहण को जोड़ कर योजना पर 3160 करोड़ रुपये का खर्च इस पर आएगा. पटना शहर का सबसे जाम वाला इलाका मेन पटना से पटना सिटी जाने वाली सड़क अशोक राजपथ मानी जाती है. ये सड़क खूब जाम रहती है. गंगा एक्सप्रेस वे बन जाने से जाम से लोगों को राहत मिलेगी.संसद भवन जैसे लुक वाला बिल्डिंगनियोजन भवन की बिल्डिंग भी काफी खूबसूरत बन रही है. इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की बिल्डिंग इतनी भव्य होगी ये किसने सोचा था! ये इनकम टैक्स के पास बन रहा है. 93.15 करोड़ रुपये इसमें खर्च किए जा रहे हैं. सड़क किनारे से गुजरते हुए ही आप इसकी भव्यता का एहसास कर सकते हैं. 2.4 एकड़ में ये बन रहा है.    इतना हो रहा खर्चबिहार इंटरनेशनल म्यूजियम- 498.49 करोड़ रुपयेइंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर- 490.00 करोड़ रुपयेएनेक्सी बिल्डिंग- 362.49 करोड़ रुपयेनियोजन भवन- 93.15 करोड़ रुपयेगंगा एक्सप्रेस वे- 3160 करोड़ रुपये


पटना से कैमरामैन मनीष कुमार के साथ प्रणय प्रियंबद inextlive के लिए.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari