कोरोना संकट से उबरने के लिए भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर पीसीबी का आधिकारिक बयान आ गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स इस सुझाव को पहले से खारिज करते आए हैं अब पीसीबी ने इसको लेकर एक बात कही है।

लाहौर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस प्रकोप के खिलाफ लड़ाई में धन जुटाने में मदद के लिए भारत-पाकिस्तान सीरीज का सुझाव दिया था। जिसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने इसका काफी मजाक उड़ाया। मगर अब पीसीबी प्रमुख एहसान मनि ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसकी जरूरत नहीं है। पीसीबी के मीडिया विभाग द्वारा जारी पॉडकास्ट में एहसान मनि कहते हैं, 'हमें बीसीसीआई के साथ हाथ मिलाने की कोई जरूरत नहीं है। यह सच है कि कोरोना के चलते आर्थिक संकट आया है, मगर भारत के साथ मैच या कुछ और हमारी योजना में शामिल नहीं हैं।

भारत के बिना जिंदा रह सकते हैं हम

पीसीबी अध्यक्ष कहते हैं, 'यह कुंए में पानी की एक बूंद की तरह है। हमें उनके बिना जीना सीखना होगा और हमें जीवित रहने के लिए किसी की मदद की आवश्यकता नहीं है। मैं स्पष्ट हूं कि अगर भारत खेलना नहीं चाहता है तो हमें उसके बिना योजना बनानी होगी। एक या दो बार उन्होंने हमारे खिलाफ खेलने का वादा किया है लेकिन ऐन मौकों पर वह पीछे हटे।' एहसान मनि ने कहा कि वह आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में दोनों टीमों के मैच देखकर खुश है। अभी हम आईसीसी की घटनाओं और एशिया कप में उनके (भारत के) खिलाफ खेलते हैं और यह ठीक है क्योंकि हम क्रिकेट खेलने में रुचि रखते हैं। हम राजनीति और खेल को अलग रखना चाहते हैं।

भारत-पाक क्रिकेटर्स आए आमने-सामने

कोरोना संकट के बीच फंड जुटाने के लिए भारत बनाम पाकिस्तान सीरीज कराने वाला मुद्दा गरम होता जा रहा। पूर्व पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने जब इसका सुझाव दिया, तो भारत के कप्तान रहे कपिल देव ने इसे बेकार बताया था। मगर मंगलवार को शाहिद अफरीदी ने कपिल देव पर निशाना साधते हुए एकदिवसीय सीरीज का समर्थन किया है। अफरीदी ने कोहाट में संवाददाताओं से कहा था कि वह भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे कपिल देव और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला की टिप्पणियों से हैरान थे, जिन्होंने अख्तर के सुझाव को खारिज कर दिया।

गावस्कर भी उड़ा चुके मजाक

भारत-पाक के बीच मैच को लेकर गावस्कर भी पाक क्रिकेटर्स का मजाक उड़ा चुके है। गावस्कर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा से कहा, 'एक बार लाहौर में बर्फबारी हो सकती है मगर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं।' गावस्कर आगे कहते हैं, 'दोनों टीमें विश्व कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में मैच खेलती रहेंगी, लेकिन उनके बीच एक श्रृंखला अभी संभव नहीं लगती है।' बता दें भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण 2007 से एक भी सीरीज नहीं खेली है। वे केवल आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में एक-दूसरे के अगेंस्ट खेलते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari