ट्रेन व बसों के लिए मारामारी, लद कर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) की पीसीएस 2016 प्री एग्जाम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संडे को होने वाली इस परीक्षा में पहली बार सीसैट को 33 फीसदी तक क्वालीफाइंग किया गया है। इससे हिन्दी बेल्ट के परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

किन केंद्रों पर होगी परीक्षा

-परीक्षा 09:30 से 11:30 एवं 02:30 से 04:30 बजे के बीच होगी।

-परीक्षा 21 जनपदों के 945 केन्द्रों पर होगी

-करीब साढ़े चार लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे

-इलाहाबाद में परीक्षा केन्द्रों की संख्या 50

-तकरीबन 23 हजार छात्र शामिल होंगे।

180 केन्द्रों पर एसएससी की परीक्षा

स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) भी संडे को परीक्षा का आयोजन करेगा। रिक्रुटमेंट ऑफ एसआई इन सीएपीएफएस, एएसआई इन सीआईएसएफ एंड दिल्ली पुलिस एग्जाम 2016 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पांच शहरों में होने वाली परीक्षा के लिए कुल 180 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 1,73,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एसएससी सेंट्रल रीजन इलाहाबाद के डायरेक्टर जेपी गर्ग ने बताया कि इलाहाबाद में परीक्षा के लिए कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 79 है। जिसमें करीब 80,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Posted By: Inextlive