खंदौली। थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी द्वारा दो महीने बाद युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के मामले में आरोपी युवक के पक्ष में बस्ती के लोग उतर आए हैं। मंगलवार को दुष्कर्म पीडि़त किशोरी के यहां बयान दर्ज कराने पहुंचे सीओ एत्मादपुर को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में दर्जनों की संख्या में बस्ती की महिलाएं थाना खंदौली पहुंच गई और थाने का घेराव किया। महिलाओं का कहना था युवक पर झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे फंसाया गया है। उनकी मांग थी कि पुलिस अधिकारी निष्पक्ष मामले की जांच करें। थाने पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं होने पर पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया। बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने अपने पड़ोसी युवक पर आरोप लगाया था कि 24 अगस्त को परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे। घर पर वह और उसका भाई था। भाई दूसरे कमरे में सो रहा था। उसी समय पड़ोस का युवक छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गया और उसके साथ मारपीट कर आरोपी युवक ने दुष्कर्म किया था। दो महीने तक किशोरी ने यह बात परिजनों से छुपा कर रखी। बाद में किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। आरोप है कि परिजन जब शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी और उसके भाई ने उनके साथ मारपीट की। चौकी प्रभारी विवेक कुमार का कहना है सीओ एत्मादपुर पीडि़त का बयान दर्ज करने उसके घर पर गए थे। तब बस्ती के लोगों ने युवक को निर्दोष बताते हुए अपने मांग रखी। इस पर सीओ ने सभी लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए थाने पर बुलाया था।

Posted By: Inextlive