हर पेशेवर की आम शिक़ायत होती है कि काम के चलते ख़ुद और परिवार के लिए वक़्त नहीं मिलता।


हाल ही में स्वीडन ने काम के घंटे घटाकर 6 घंटे कर दिया और लंदन में भी यह प्रस्ताव रखा गया कि काम पर यात्रा के घंटों को भी काम के घंटों के रूप में गिना जाए।लेकिन क्या वाकई हम इतने व्यस्त होते हैं, क्योंकि 24 घंटे व्यस्त रहने वाली ग्लैमर इंडस्ट्री की हस्तियों को कभी ये शिक़ायत नहीं रहती कि उनके काम के घंटे ज़्यादा हैं।सलमान ख़ानबादशाह ख़ान सिर्फ़ एक अभिनेता ही नहीं एक सफल बिज़नेसमैन भी हैं।एक आईपीएल टीम के मालिक शाहरुख़ ख़ान के पास फ़िल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का काम भी है और फिर वो टीवी शो भी करते हैं।ऐसे में शाहरुख़ 'वर्क बैलेंस' कैसे बनाते हैं?


शाहरुख़ कहते हैं, "मैं सोता बहुत कम हूँ क्योंकि मुझे ब्रांड 'शाहरुख़' के लिए काम करना होता है। आम लोगों के पास 12 घंटे काम के और 12 घंटे सोने के होते हैं लेकिन मेरे पास 20 से 21 घंटे काम के लिए होते हैं।"अक्षय कुमार22 वर्षीया इस अभिनेत्री को वर्क लाइफ़ बैलेंस की कोई शिक़ायत नहीं।

आलिया कहती हैं, "अभी तो मैं यंग हूँ, यही मेरी उम्र है काम करने की और अभी तो मैं बहुत व्यस्त रहना चाहती हूँ।"आलिया को अभी परिवार के लिए समय की चिंता नहीं है क्योंकि वो जो काम कर रही हैं वो उनके लिए अद्भुत है।वो कहती हैं, "हां मुझे एक फ़ायदा है कि मेरे दोस्त इसी इंडस्ट्री से हैं तो मुझे अकेलापन नहीं लगता।"ऐश्वर्या रायऐश्वर्या कहती हैं, "ये हमें तय करना होता है कि किसे समय मिले किसे नहीं और कौन हमारे लिए ज़्यादा ज़रूरी है।"वहीं अभिनेता इरफ़ान ख़ान कहते हैं कि परिवार के लिए समय निकालना मुश्किल है और कई बार उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं लेकिन ये शो बिज़नेस है और यहां का यही दस्तूर है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh