Oil marketing companies OMCs on Friday decided to cut petrol price by Rs 2 per litre effective from midnight.


तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लिटर की दर से दाम कम करने का ऐलान किया है. इसी के साथ यह भी कहा गया है कि इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतें गिरने की वजह से यह कमी की गई है. हाल ही में 1 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 1.40 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. 1 मार्च को तेल कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया था. कंपनियों ने थर्सडे को यह एलान किया था कि पेट्रोल के रेट कम हो सकते हैं और डीजल के रेट बढ़ सकते हैं. अभी तक डीजल के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में डीजल के रेट में कमी नहीं आई है.

Posted By: Garima Shukla