केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करने के बाद एक बा‍र फिर इन दामों में गिरावट कर दी है। नए रेट्स के मुताबिक पेट्रोल में 31 पैसे और डीजल में 71 पैसे की कमी हो गई है।

पेट्रोल सस्ता हुआ लेकिन ज्यादा नहीं
गवर्नमेंट ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 31 पैसे और डीजल में 71 पैसे प्रति लीटर की कमी करने का एलान किया है। इसके बाद दिल्ली में मंगलवार की आधी रात से पेट्रोल की कीमतें 66.62 रुपये और डीजल 50.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है। हालांकि वैट और अन्य शुल्कों की वजह से यह कमी विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होगी। वैसे, इन कंपनियों ने कच्चे तेल (क्रूड) की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई कमी का मामूली फायदा ही ग्राहकों को दिया है। कंपनियों ने इससे पहले 15 जून को पेट्रोल मूल्य 64 पैसे बढ़ाया था, जबकि डीजल 1.35 रुपये सस्ता किया था।

राजग सरकार में दस बार हुई कटौती

सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिदुस्तान पेट्रोलियम क्रूड मूल्यों के हिसाब से हर पखवाड़े ईंधन कीमतों की समीक्षा करती हैं। केंद्र में राजग सरकार के आने के कुछ ही महीनों बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट का लंबा दौर चला था। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में दस बार कटौती की थी।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra