भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 42 लाख पार हो गई है। वहीं इस समय देश में तीन कोरोना वायरस वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनमें से आज एक टीके का रोहतक में ह्यूमन क्लिनिकल ट्राॅयल शुरू होगा।


रोहतक (एएनआई)। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (PGI) रोहतक में भारत बायोटेक के कोविड-19 वैक्सीन के फेज -2 ह्यूमन क्लिनिकल ट्राॅयल शुरू होगा। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पीजीआई रोहतक के कुलपति डॉक्टर ओपी कालरा ने कहा, हमें भारत बायोटेक से उनके वैक्सीन के फेज -2 ह्यूमन क्लिनिकल ट्राॅयल शुरू करने की अनुमति मिली है। हमारे पास 300 वाॅलेंटियर हैं, जिनकी आयु 12 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है। इनमें से 15 की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। कालरा ने कहा, हमें कल सुबह तक वैक्सीन डोज मिलने की उम्मीद है। जाइकोव-डी का ट्रायल भी अपने दूसरे चरण में


हाल ही में नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर विनोद के पॉल ने कहा कि भारत बायोटेक-आईसीएमआर द्वारा विकसित कोवाक्सिन(Covaxin) का ट्रायल अपने दूसरे चरण में है। वहीं देश की दूसरी स्वदेशी वैक्सीन जायडस कैडिला(Zydus Cadilla) की जाइकोव-डी का ट्रायल भी अपने दूसरे चरण में है। उन्होंने आगे कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन पहले से ही तीसरे चरण के ट्रायल में है।संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख पार

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 42 लाख पार हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल कोरोना वायरस के 8,82,542 सक्रिय मामले हैं। वहीं 32,50,429 मरीज ठीक होक चुके हैं। इसके अलावा 71,642 लोगों की माैत हो चुकी है। कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनिया में भारत दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। पहले नंबर पर अमेरिका है।

Posted By: Shweta Mishra