खबर मिली है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र के नए व सख्‍त प्रतिबंधों के तहत फिलिपीन ने उत्‍तर कोरिया के जलपोत को जब्‍त कर लिया है। यहां बताना जरूरी होगा कि फिलिपीन ने उत्‍तर कोरिया की ओर से हाल ही में किए गए परमाणु और बैलिस्‍टिक मिसाइल परीक्षणों के बाद उस पर इस तरह की कार्रवाई की है।

ऐसी है जानकारी
इस बाबत फिलिपीन के एक सरकारी अधिकारी ने एक सरकारी रेडियो स्टेशन एनजी बायन को इस बात की जानकारी दी है कि करीब 6,830 टन वजन के मालवाहक जहाज को राजधानी मनीला के उत्तर पूर्वी स्यूबिक बंदरगाह से जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि इस जहाज को जिन तेंग कहकर बुलाते हैं।
उत्तर कोरिया के इस कदम से सब परेशान
उत्तर कोरियाई मालवाहक जहाज जिन तेंग बीते तीन दिन से स्यूबिक बंदरगाह पर रुका हुआ है। इसके विपरीत इसके चालक दल को वापस भेज दिया जाएगा। बता दें कि यूएन ने बुध्ावार को उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए थे। इस क्रम में क्विजोन ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर पूरी दुनिया परेशान है।
फिलिपीन को करना चाहिए पूरा
ऐसे में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य होने के नाते फिलिपीन को भी इन प्रतिबंधों को लागू करने की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना चाहिए। इसके अलावा इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जोस ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र का एक दल बंदरगाह में खड़े पोत का निरीक्षण करने के लिए जा सकता है।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma