ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह अस्पताल में चलने भी लगे हैं।

लंदन (रॉयटर्स) प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शुक्रवार को कोरोना वायरस से ठीक हो रहे हैं और अब वह अस्पताल में धीरे-धीरे चलने भी लगे हैं। इसी बीच, यह भी खबर सामने आई है कि ब्रिटेन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी में अभी तक का अपना सबसे घातक दिन दर्ज किया है। पिछले 24 घंटे में 980 से अधिक मौतें हुई हैं। इससे देश में मरने वालों की कुल संख्या अब 9000 के करीब पहुंच गई है। इस वायरस को देखते हुए सरकार ने ब्रिटेन के लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और ईस्टर पर वसंत धूप में बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम सभी को घर पर रहने की आवश्यकता है क्योंकि देश भर के अस्पतालों में एनएचएस कर्मचारी दिन-रात जूझ रहे हैं ताकि लोगों को बचाया जा सके।'

रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे जॉनसन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में एक व्यक्ति प्रधानमंत्री जॉनसन का इलाज कर रहा है, जो कोरोना की वजह से स्थिति खराब होने के बाद रविवार से अस्पताल में भर्ती हैं और तीन रात इंटेंसिव केयर में बिताने के बाद गुरुवार को वार्ड में शिफ्ट हुए। 55 वर्षीय प्रधानमंत्री, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता थी, अब आराम की अवधि के बीच छोटी पैदल यात्रा करने में सक्षम हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि वह अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। उनके प्रवक्ता ने कहा, 'मुझे बताया गया कि वह सभी नर्सों और डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे हैं और उन्होंने देखा कि उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट से वापस वार्ड में ले जाया गया है। हॉस्पिटल ने कहा है कि वह पहले की तुलना में अब बहुत अच्छे हैं।'

Posted By: Mukul Kumar