पीएम मोदी ने किसानों को तोहफा देते हुए दिल्‍ली के विज्ञान भवन से आज दूरदर्शन के किसान चैनल को लॉन्‍च किया. इस किसान चैनल का प्रसारण 24 घंटे होगा. जिसमें खेती और उससे जुड़ी नई टेक्‍नोलॉजी के बारे में किसानों को जागरुक किया जाएगा.

कृषि से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी
डीडी किसान चैनल का प्रसारण 24 घंटे किया जाएगा, ताकि किसानों को कृषि से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुक किया जा सके और उन्हें इसकी सही जानकारी दी जाए. किसान चैनल लॉनच करने के पीछे सरकार का उद्देश्य साफ है, इससे किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी दी जाएगी इससे उन्हें खेती करने के नए-नए तरीकों के बारे में पता चलेगा.
मोदी ने किसानों से किया आग्रह
चैनल को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, बहुत से लोगों को पता नहीं होगा कि सरकार में एक कृषिमंत्री होता है, उसकी नीति होती है लेकिन अब डीडी किसान चैनल के माध्यम से लोगों को सरकार की खेती और किसानों से जुड़ी योजनाओं का पता चल पाएगा. इसलिए मैं सभी किसानों से आग्रह करता हूं कि, वे किसान चैनल जरूर देखें. इसके साथ ही मोदी ने यह भी बताया कि, पहले खेती का बेहतर पेशा माना जाता था लेकिन आज किसानों का बेटा भी नौकरी करना चाहता है. हमें अपनी मानसिकता में बदलाव करना होगा.
जनसंख्या बढ़ी, खेती उत्पादकता घटी
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में खेती के विकास का श्रेय दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दिया. मोदी ने बताया कि, पहले गेंहू विदेश से आता था, लेकिन शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया और देश में गेहूं की उतपादकता को बढ़ाया. लेकिन जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ी रही है, खेती की उत्पादकता घटती जा रही है. हालांकि मोदी ने इसे गंभीर समस्या बताते हुए कृषि की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढ़ाने के दिशा में प्रयास करने को कहा. इसके साथ ही समय के साथ-साथ फसलों की घटती उत्पादकता पर भी पीएम मोदी ने चिंता व्यक्त की.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari