भोजन व्यर्थ न करने की मुहिम की पत्र लिखकर की खुलकर तारीफ।

newsroom@inext.co.in: वर्ल्ड हंगर-डे पर दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की भोजन व्यर्थ न करने की मुहिम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी समर्थन मिला है। पीएम ने लेटर लिखकर इस मुहिम की खुले दिल से तारीफ करते हुए दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की इस पहल का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी ये अपील की है कि वे दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की इस मुहिम का हिस्सा बनकर भोजन व्यर्थ न करें। उन्होंने अपने लेटर में खासतौर पर उस पहल का जिक्र किया है, जिसके तहत दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने वर्ल्ड हंगर-डे (28 मई) को अपना फ्रंट पेज ब्लैंक छोड़ दिया था। इस पहल के तहत दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने अपने रीडर्स को ये संदेश देने की कोशिश की थी कि देश के 20 करोड़ से ज्यादा लोगों का पेट हर दिन पहले पेज की तरह खाली रहता है। इसमें रीडर्स से अपील की गई थी कि अगली बार खाना प्लेट में छोडऩे से पहले 'सोचिएगा जरूर...’। पीएम मोदी ने अपने लेटर में इस आखिरी पंच लाइन 'सोचिएगा जरूर...’ को भी बेहद प्रभावशाली करार दिया है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra