प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद दिल्ली पहुंचे। बता दें कि सऊदी अरब में उन्होंने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव एफआईआई में भाषण दिया और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ वार्ता की।


नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद दिल्ली पहुंचे।  बता दें कि सऊदी अरब में उन्होंने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) में भाषण दिया और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ वार्ता की। अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद के साथ भी बातचीत की और हर तरह से आतंकवाद की निंदा की। इसी बीच दोनों देशों ने सुरक्षा मामलों पर सहयोग की सराहना की। रक्षा उद्योगों में सहयोग, रिन्यूएबल एनर्जी, सुरक्षा सहयोग और सिविल एविएशन सहित प्रमुख क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच कुल 12 समझौतों और एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर दिया जोर
इसके अलावा पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस के साथ दोनों देशों के संबंध अधिक मजबूत करने पर भी चर्चा की।  'डावोस इन द डेजर्ट' या एफआईआई फोरम में प्रधानमंत्री मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के अपने लक्ष्य के बारे में बात की और भारत को निवेशकों के लिए अधिक व्यापार-अनुकूल बनाने के लिए उनकी सरकार द्वारा की गई कई पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के बारे में भी बात की और कहा कि उनका देश 2024 तक शोधन, पाइपलाइन और गैस टर्मिनलों में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करना चाहता है।ऊर्जा सहयोग बढ़ाने पर खास बातचीतइस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल्ला अजीज बिन सलमान, श्रम व सामाजिक विकास मंत्री अहमद बिन सुलेमान अलराजी और पर्यावरण, जल व कृषि मंत्री अब्दुल रहमान बिन अब्दुलमोहसेन अल फेडली से भी मुलाकात की। सऊदी अरब के मंत्रियों से चर्चा सार्थक रही। खासतौर से दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई।पीएम मोदी की दूसरी सऊदी अरब यात्राप्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह 2016 में यहां आए थे। इसी साल फरवरी में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिल सलमान भारत आए थे। बीते कुछ साल में दोनों देशों के रिश्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं। वर्ष 2017-18 में द्विपक्षीय व्यापार 27।48 अरब डॉलर का रहा। इस तरह सऊदी अरब भारत का चौथा बड़ा व्यापार साझेदार बन गया।

Posted By: Mukul Kumar