25 से 27 सितंबर तक संयुक्त राष्ट्र में होने वाले सतत विकास शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। उनके साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी वहां मौजूद रहेंगी।


नए विकास एजेंडा पर होगी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में होने वाले सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करने की संभावना है। सम्मेलन के दौरान 2015 के बाद के नए और महत्वाकांक्षी  विकास एजेंडा को स्वीकृति दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि विकास एजेंडा को लेकर होने वाला संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन 25 से 27 सितंबर तक यहां होगा। नए एजेंडा को औपचारिक रूप से स्वीकृति देने के लिए 150 से अधिक देशों के नेता सम्मेलन में शामिल होंगे। 25 सितंबर को सम्मेलन को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सैन फ्रांसिस्को की यात्रा पर जाएंगे।नवाज शरीफ भी मिलेंगे?
अब यह देखना है कि सतत विकास सम्मेलन से इतर मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात होती है या नहीं। संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में दो अगस्त को नए सतत विकास एजेंडा तय करने और सितंबर में शिखर सम्मेलन में इसे अपनाने के लिए सहमति बनी थी। संयुक्त राष्ट्र आमसभा का 70वां अधिवेशन 15 सितंबर से शुरू होगा। वार्षिक उच्च स्तरीय आम अभिभाषण 28 सितंबर से शुरू होगा और छह अक्टूबर तक चलेगा। चूंकि प्रधानमंत्री मोदी के 28 सितंबर तक भारत लौटने की संभावना है, इसलिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसमें देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth