PM Modi in Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच अक्षय तृतीया की बधाई देते हुए जनता को इस कठिन समय में एक- दूसरे की मदद के लिए प्रेरित किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। PM Modi in Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच अक्षय तृतीया की बधाई देते हुए उसके महत्व के बारे में कोरोना वायरस से जोड़ते हुए समझाया है। अक्षय तृतीया के अवसर पर उन्होंने लोगों से संकट के इस समय के दौरान दूसरों की मदद करने का आह्वान किया है। उन्होंने इस बात का जिक्र और अक्षय तृतीया की बधाई मन की बात में दी। उन्होंने बताया कि क्षय का अर्थ है मिटना पर जो मिट नहीं सकता वो है अक्षय।

'इस साल इस त्योहार का विशेष महत्व है'

'हम हर साल इस त्यौहार को मनाते हैं लेकिन, इस साल, यह त्यौहार हमारे लिए एक विशेष महत्व रखता है। आज के कठिन समय में, यह हमें याद दिलाता है कि हमारी आत्मा और भावनाएं अक्षय हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि चाहे कितनी भी बाधाएं, समस्याएं और बीमारियां क्यों न हों उनका सामना करने की हमारी भावना अक्षय है।'

'हमारे किसानों की वजह से अक्षय अनाज भंडार'

'हमारे किसान इस भावना के साथ हर स्थिति में देश के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उनकी कड़ी मेहनत के कारण, आज देश और हम सभी के पास अक्षय अनाज का भंडार है। इस अक्षय तृतीया पर हमें अपने पर्यावरण, वन, नदियों के बारे में भी सोचना चाहिए। और पूरा पारिस्थितिकी तंत्र जो हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, प्रधान मंत्री ने कहा। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अगर हम अक्षय बने रहना चाहते हैं, तो हमें पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी पृथ्वी अक्षय है।'

Posted By: Vandana Sharma