भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप सबसे अधिक इंटरैक्शन वाले नेताओं की रैंकिंग में हावी हैं।

न्यूयॉर्क (आईएएनएस) कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया भर के नेता सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर अपने ऑडियंस को बढ़ा रहे हैं। वहीं, एक स्टडी में यह दावा किया गया है कि अपने निजी पेज पर लगभग 45 मिलियन लाइक्स के साथ, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे अधिक इंटरैक्शन रखने वाले नेताओं की रैंकिंग में हावी हैं। बता दें कि लगभग 27 मिलियन लाइक्स ट्रंप फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं और जॉर्डन की क्वीन रानिया 16 मिलियन लाइक्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

इंटरैक्शन के मामले में दूसरे नंबर पर हैं ब्राजील के राष्ट्रपति

गौरतलब है कि लीडिंग ग्लोबल कम्युनिकेशन एजेंसी 'BCW' ने तमाम सर्वे के बाद यह रैंकिंग जारी की है। इस साल फरवरी में भारत यात्रा से पहले ट्रंप फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में पहले नंबर पर थे। नए अध्ययन में पाया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति पिछले 12 महीनों में अपने फेसबुक पेज पर 309 मिलियन कमेंट्स, लाइक्स और शेयरों के साथ सबसे अधिक इंटरैक्शन के लिए रैंकिंग पर हावी हैं। वहीं, 205 मिलियन इंटरैक्शन के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी पिछले 12 महीनों में कुल 84 मिलियन इंटरैक्शन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Posted By: Mukul Kumar