आजकल दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री द्वारा देश के प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता को लेकर उठाए गए सवालों का मामला सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब दिल्ली सीएम को उनके सवालों का फाइनली जवाब मिल गया है। पीएम मोदी ने कि गुजरात यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है।


जनता के साथ धोखाहाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों को लेकर सवाल उठाया था। सीएम केजरीवाल ने इस संबंध में केंद्रीय सूचना आयुक्त एम श्रीधर आचार्युलू पर आरोप लगाते हुए चिट्ठी लिखी थी। उनका कहना था कि वह पीएम की शैक्षणिक योग्यता को छुपा रहे हैं। वह प्रधानमंत्री की डिग्रियों को सार्वजनिक करने से कतरा रहे हैं। जो कि देश की जनता के साथ एक बड़ा धोखा है क्योंकि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के पास कोई डिग्री ही नहीं है। केजरीवाल ने सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू को चिट्ठी लिखकर नरेंद्र मोदी की डिग्री की जानकारी से जुड़े सभी आरटीआई का जवाब देने का निर्देश दिया था। जिसके बाद अब दिल्ली सीएम को उनके सवालों का जवाब मिल गया है।1983 में पास
इस मामले में गुजरात यूनिवर्सिटी के वीसी एम एन पटेल ने दी है। जिसमें साफ हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 62 प्रतिशत अंकों के साथ यह डिग्री 1983 में हासिल की है। इस दौरान इनके विषय यूरोपियन पॉलिटिक्स, इंडियन पॉलिटिकल एनेलिसिस और साइकॉलजी ऑफ पॉलिटिक्स थे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले साल 400 में से 237 अंक और दूसरे साल 400 में से 262 अंक मिले थे। बताते चलें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में खड़े होने के दौरान पीएम मोदी ने हलफनामे में लिखा था कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ली है। इसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra