10 वें विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन के उद्धघाटन पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए आज सोनिया गांधी के हवाबाजी कमेंट का जवाब देते हुए कहा कि काले धन पर कानून बनने डरे हुए हवालाबाजों ने संसद नहीं चलने दी और हमें हवाबाज कह रहे हैं।


हवालाबाजों ने नहीं चलने दी संसदभोपाल में आज शुरु हुए तीन दिवसीय 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर उस पर संसद सत्र न चलने देने का आरोप लगाया और कहा कि हवालाबाजों की टोली ने लोकतंत्र में रुकावट डालने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि बहूमत तो छोड़ मुख्य विपक्षी भी ना बन पाने वाली कांग्रेस काले धन पर कानून बनने से डरी हुई है और इसीलिए संसद की कार्यवाही में भी बाधा डाल रही है। तीन दिन चलेगा सम्मेलन


दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन जो आज से शुरू हुआ है अगले तीन दिन तक जारी रहेगा। इसके समापन समारोह में महानायक अमिताभ बच्चन शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9.30 बजे वायु सेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। यहां पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।कांग्रेस के अंत और भाजपा के पुन: स्थापित होने का दावा किया

मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 सीटों वाली पार्टी 40 सीटों पर सिमट गई है और इसीलिए कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रही है। उन्होंने  1984 का जिक्र करते हुए कहा कि तब बीजेपी के सिर्फ दो सांसद थे। उस समय सबने बीजेपी का मजाक उड़ाया। पर इस पार्टी ने अपनी हार से सीख ली और आज पार्टी पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार में है। पर कांग्रेस अपनी हार से कोई सबक नहीं ले रही और यही उसके खत्मे की वजह बन रही है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth