कर्नाटक के चिकबलपुर में सोमवार- मंगलवार की रात एक खदान में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई है और एक व्‍यक्ति घायल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चिकबलपुर में हुई दुर्घटना पर दुख जताया वहीं कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। कर्नाटक के चिकबलपुर खदान विस्फोट में छह लोगों की जान चली गई है और कुछ घायल है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है। इस घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि कर्नाटक के चिकबलपुर में दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रार्थना है कि घायल जल्दी ठीक हों। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को इस पूरी घटना की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

The death of 6 people near Hirenagavalli village, Chikkaballapur, due to a gelatin blast is shocking. District incharge minister and senior officials instructed to conduct a thorough probe and take stern action against the culprits: Karnataka CM BS Yediyurappa pic.twitter.com/l28g8jIDYD

— ANI (@ANI) February 23, 2021


घटनास्थल का दौरा किया
राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई और जिला प्रभारी मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने चिकबलपुर के हिरेनागवली में घटनास्थल का दौरा किया। चिकबलपुर जिले में जिलेटिन धमाके में हुई 6 लोगों की मौत पर कर्नाटक के खनन और भूविज्ञान मंत्री मुरुगेश निरानी ने कहा कि यह बहुत दुखद खबर है। इसमें कल देर रात 6 लोग मारे गए और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह एक बड़े विस्फोटक की वजह से हुआ है। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर गए हैं।

Karnataka Home Minister Basavaraj Bommai visited the quarry blast site at Hirenagavalli in Chikkaballapur today
Six people were killed, one injured in the incident last night pic.twitter.com/PknCd3nJ7t

— ANI (@ANI) February 23, 2021

Posted By: Shweta Mishra