प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को आज बड़ी साैगात दी है। पीएम ने इस राज्य में 17500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है।


हल्द्वानी (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये से अधिक की 17 परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के ट्वीट के अनुसार इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले जो सरकार में रहे हैं, ये उनका परमानेंट ट्रेडमार्क रहा है। आज यहां उत्तराखंड में जिस लखवाड़ प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है, उसका भी यही इतिहास है। इस परियोजना के बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था। आज 46 साल बाद हमारी सरकार ने इसके काम का शिलान्यास किया है। ये योजना इतने साल से अटकी है, ये प्रोजेक्ट इतने दशक से अधूरा
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि जब हम किसी ऐतिहासिक स्थल पर जाते हैं तो वहां हमें ये बताया जाता है कि इस स्थान को इतने साल पहले बनाया गया था, ये इमारत इतनी पुरानी है। दशकों तक देश का ये हाल रहा है कि बड़ी योजनाओं की बात आते ही कहा जाता था- ये योजना इतने साल से अटकी है, ये प्रोजेक्ट इतने दशक से अधूरा है। केंद्र सरकार ने नैनीताल के देवस्थल पर भारत की सबसे बड़ी ऑप्टिकल टेलीस्कोप भी स्थापित की है। इससे देश-विदेश के वैज्ञानिकों को नई सुविधा तो मिली ही है, इस क्षेत्र को नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में इन परियाेजनाओं की दी साैगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इन परियोजनाओं में सिंचाई, सड़क, आवास, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित राज्य भर में कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में कई सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, पिथौरागढ़ में एक जलविद्युत परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार के लिए परियोजनाओं सहित छह परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है। उद्घाटन की जा रही परियोजनाओं की संचयी लागत 3,400 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रधानमंत्री मोदी करीब 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लखवार बहुउद्देशीय परियोजना का भी शिलान्यास किया है। इसके अलावा कई और भी परियोजनाएं शामिल हैं।

Posted By: Shweta Mishra