देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 के आखिरी 'मन की बात' के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी आगामी 25 दिसंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम से देश वासियों को संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को मन की बात के आगामी एपिसोड के लिए अपने इनपुट शेयर करने के लिए इन्वाइट किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक 'मन की बात' 2022 का आखिरी पॉडकास्ट 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से NaMo ऐप और MyGov ऐप पर लिखने या 1800-11-7800 पर अपने मैसेज रिकॉर्ड करने का आग्रह किया।

2022's last #MannKiBaat will take place on the 25th of this month. I am eager to receive your inputs for the programme. I urge you to write on the NaMo App, MyGov or record your message on 1800-11-7800.https://t.co/W9ef5kQZXj

— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2022


पीएम मोदी ने की थी भारतीय संगीत की तारीफ
इससे पहले 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 95वें संस्करण के दौरान कहा था कि हमारा देश दुनिया की सबसे पुरानी परंपराओं का घर है। इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपनी परंपराओं और पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करें। इसे बढ़ावा देना और इसे ज्यादा से ज्यादा आगे ले जाना है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे भारतीय संगीत न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोगों के बीच निकटता ला रहा है।
संगीत शरीर ही नहीं मन को भी आनंद देता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संगीत न सिर्फ शरीर को सुकून देता है बल्कि मन को भी आनंद देता है, संगीत हमारे समाज को भी जोड़ता है। पीएम मोदी ने नागा समुदाय और उनके द्वारा अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और संरक्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उदाहरण दिया।

Posted By: Shweta Mishra