Union Budget 2021 देश की वित्त मंत्री द्वारा सोमवार को संसद में पेश किए गए बजट 2021-22 की प्रधामंत्री मोदी ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए क्षेत्र विकसित करना आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ना नए सुधार लाना मिशन है। वहीं ऐसे बजट कम ही देखने को मिलते हैं जिसमें शुरू के एक-दो घंटों में ही इतने सकारात्मक रिस्पांस आए है।


नई दिल्ली (एएनआई)। बजट 2021-22 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2021 का बजट वर्तमान में असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है। कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया। इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है। आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विजन भी है और हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के​ लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना है। हमने पारदर्शी बजट पर हुआ फोकस


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुतों ने सोचा कि हम आम आदमी पर कर का बोझ डालेंगे। हालांकि, हमने पारदर्शी बजट पर ध्यान केंद्रित किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए क्षेत्र विकसित करना, आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ना, नए सुधार लाना मिशन है। इस बजट में एमएसएमई और इंफ्रास्ट्रक्टर पर विशेष जोर दिया गया है। ये बजट जिस तरह से हेल्थ केयर पर केंद्रित है वो भी अभूतपूर्व है। ऐसे बजट कम ही देखने को मिलते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में दक्षिण के हमारे राज्य,पूर्वोत्तर के हमारे राज्य और उत्तर में लेह-लद्दाख जैसे क्षेत्रों में विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे बजट कम ही देखने को मिलते हैं जिसमें शुरू के एक-दो घंटों में ही इतने सकारात्मक रिस्पांस आए है। बता दें कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में देश का केंद्रीय बजट 2021-22 पेश कर दिया है।

Posted By: Shweta Mishra