पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर देश के जवानों को सलाम करते हुए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही आम लोगों से सुरक्षाकर्मियों के परिवारों की मदद करने की अपील की। हर साल 7 दिसंबर को 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस साल पूरे महीने इसे मनाया जाना है।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करते हुए उनके परिवारों का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। भारत को उनकी वीर सेवा और निस्वार्थ बलिदान पर गर्व है। हमारी सेनाओं के कल्याण में योगदान दें। यह जेस्चर हमारे कई बहादुर सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों की मदद करेगा। इससे पहले आज, देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी सशस्त्र बलों को सेल्यूट किया।

Armed Forces Flag Day is a day to express gratitude to our armed forces and their families. India is proud of their heroic service and selfless sacrifice.
Do contribute towards the welfare of our forces. This gesture will help so many of our brave personnel and their families. pic.twitter.com/jqbemkbdRt

— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2020


हमारे सुरक्षाकर्मियों के परिवारों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी
हाल ही में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाइन ऑफ ड्यूटी में सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों का सम्मान करने के लिए लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (एएफएफडीएफ) में योगदान देने की अपील की। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पूरे दिसंबर में मनाया जाएगा। हमारे सुरक्षाकर्मियों के परिवारों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गंवाई है या फिर घायल हुए हैं। बता दें कि हर साल 7 दिसंबर को 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस साल केंद्र ने घोषणा की है कि पूरे महीने इसे मनाया जाएगा।

Posted By: Shweta Mishra