प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारत के '75 साल आत्मानिर्भर भारत के लिए सरकार और व्यवसायी मिलकर कर रहे हैं काम' विषय पर सीआईआई के वार्षिक सत्र 2021 को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ और सीआईआई ने दी है।


नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को शाम 4:30 बजे भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बैठक 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक का विषय India@75: आत्मानिर्भर भारत के लिए सरकार और व्यवसायी मिलकर कर रहे हैं काम' रखा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सीआइआइ की वार्षिक बैठक 11 और 12 अगस्त यानी दो दिन आयोजित की जाएगी।

सीआईआई ने भी ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री व आर्थिक नीतियों के समन्वय हेंग स्वी कीट एक विशेष अंतर्राष्ट्रीय अतिथि अध्यक्ष के रूप में इस सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा इस आयोजन में कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद और भारतीय उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके साथ ही सीआईआई ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अगस्त 2021 को 'भारत के 75 साल: आत्मानिर्भर भारत के लिए सरकार और व्यवसायी मिलकर कर रहे हैं काम' विषय पर सीआईआई के वार्षिक सत्र 2021 को संबोधित करेंगे।

Posted By: Shweta Mishra