Khelo India University Games प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह लोगों को संबोधित करेंगे। खेलो इंडिया 22 फरवरी से 1 मार्च तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होगा।

नई दिल्ली/भुवनेश्वर (एएनआई)। Khelo India University Gamesओडिशा में आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ हो रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पहली बार खेलो इंडिया गेम्स के उद्घाटन करने के साथ ही इस समारोह को भी संबोधित करेंगे। इस दाैरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। ओडिशा सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू किया जा रहा है। खेलो इंडिया 22 फरवरी से 1 मार्च तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।

Prime Minister @narendramodi to address the Opening Ceremony of first ever #KheloIndia University Games in the country, on February 22, 2020 at Bhubaneswar via video conferencing. #KIUG2020
Read more: https://t.co/IRDnjQneqA pic.twitter.com/b06SUnEyVm

— PIB India (@PIB_India) February 21, 2020

खेलो इंडिया गेम्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आइडिया था

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक खेलो इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विचार था। इसके पीछे पीएम नरेंद्र माेदीका मकसद जमीनी स्तर पर भी खेलों की बुनियाद को मजबूत करना था, जिससे भारत खेल के क्षेत्र में बड़े स्तर पर खुद को स्थापित कर पाए। खेलों की दुनिया में भारत की एक अलग और मजबूत पहचान बनें। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगिता है।

150 से अधिक विश्वविद्यालयों के करीब3500 एथलीट लेंगे भाग

खेलो इंडिया गेम्स में इसमें कई देश भाग ले रहे हैं। खास बात तो यह है कि इसमें भाग लेने वालों में देश की 150 से अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 3500 एथलीट होंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी जैसे कुल 17 खेल होंगे।

Posted By: Shweta Mishra