गोरखपुर (ब्यूरो)।इसको लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने अपनी तैयारियां कर ली है. इस खेल महाकुंभ के देखते हुए विभाग ने 35 बेड रिजर्व कर दिए हैं. जिले में खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. करीब 600 से अधिक खिलाड़ी व सपोर्टिंग स्टाफ इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए आ गए हैं. इन खिलाड़ी व सपोर्टिंग स्टाफ को ठहरने के लिए महानगर में 10 होटलों में इंतजाम किए गए हैं. सभी होटलों में अस्थाई हेल्थ चेकअप कैंप बनाए गए हैं. जहां डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तैनात हो चुके हैं. होटलों के बाहर एम्बुलेंस भी तैनात कर दिए गए हैं.

बोट पर मौजूद रहेगी टीम

सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि तीन दिन खेल प्रतियोगिता चलेगी. रामगढ़ताल में चलने वाली प्रतियोगिता में दो टीमें बोट में मौजूद रहेंगी. इनमें डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ शामिल किया जा चुका है. आयोजन स्थल पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. दो एम्बुलेंस वहां मौजूद कर दिए गए हैं.

अस्पतालों में 35 बेड रिजर्व

खिलाडिय़ों की सेहत बिगडऩे व किसी भी अन्य घटना से निपटने के लिए विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 20 बेड रिजर्व किए गए हैं. जिसमें इमरजेंसी में 10 बेड हैं. जबकि 10 वेंटिलेटर युक्त बेड आईसीयू में रिजर्व रखे गए हैं. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भी 15 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं.

खेलो इंडिया के तहत रोइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन महानगर में हो रहा है. इस आयोजन को देखते हुए विभाग सजग है. खिलाड़ी, सपोर्टिंग स्टॉफ व दर्शकों को देखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा चुके हैं.

डॉ. आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ