RANCHI: तीन महीने में झारखंड के हर जिले को अपराध मुक्त बना लिया जाएगा। अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। यह भरोसा शनिवार को विभिन्न जिलों के एसपी ने डीजीपी डीके पांडेय को दिलाया। डीजीपी पुलिस मुख्यालय में विधि-व्यवस्था व अपराध पर समीक्षा बैठक कर रहे थे। राज्य से अपराध का खात्मा करने का भरोसा दिलाने पर डीजीपी ने भी सभी एसपी का हौसला बढ़ाया। उन्होंने पुलिस को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने की बात कहीं। डीजीपी ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड सरकार की पहली प्राथमिकता है। पुलिस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से बेहतर समन्वय बनाकर ही अपराध सहित उग्रवादी घटनाओं का खात्मा कर सकती है।

जनता से समन्वय बनाए पुलिस

डीजीपी ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। पुलिस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से बेहतर समन्वय बनाकर ही अपराध सहित उग्रवादी घटनाओं का खात्मा कर सकती है।

एसपी ने प्रस्तुत किया रिपोर्ट कार्ड

बैठक की शुरुआत में विभिन्न जिलों के एसपी ने अपराध पर डीजीपी के समक्ष रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। जिले में चोरी, डकैती, लूट आदि की घटनाओं पर फोकस किया गया।

बनाओ टॉप ख्0 लिस्ट

डीजीपी डीके पांडेय ने बैठक में मौजूद सभी जिलों के एसपी को अपने-अपने क्षेत्र के टॉप ख्0 क्रिमिनल्स की लिस्ट बनाने को कहा। साथ ही उन्हें क्राइम लिस्ट भी तैयार करने के आदेश दिए।

जल्द से जल्द रिजल्ट चाहिए

डीजीपी ने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द रिजल्ट चाहिए। लॉ एंड आर्डर कायम रहे और क्राइम कंट्रोल हो। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को पुलिस केसों के आईओ (इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर) की भी लिस्ट तैयार कर उनकी मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए।

धनबाद-बोकारो में बंद हो कोयला चोरी

बैठक के दौरान डीजीपी डीके पांडेय ने धनबाद और बोकारो में कोयला तस्करी रोकने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कोयला माफियाओं में पुलिस का डर होना चाहिए। साथ ही चोरी, डकैती, लूट और रंगदारी जैसे अपराध पर भी डीजीपी ने लगाम लगाने के आदेश सभी जिलों के एसपी को दिए।

टॉप क्रिमिनल्स पर करें कार्रवाई

सभी टॉप क्रिमिनल्स के विरुद्ध तीन माह का कार्य योजना तैयार करने का निर्देश सभी एसपी को दिया गया। इसके अलावा बेहतर कार्य करने के लिए झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों/अपराध अनुसंधान विभाग एवं पुलिस हेडक्वार्टर के वरीय पदाधिकारियों/पदाधिकारियों/कर्मियों को डीजीपी ने सम्मानित किया।

अधिकारियों को मिले प्रशंसा पत्र

बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशंसा पत्र दिए गए। इनमें आशीष बत्रा, आईजी हेडक्वार्टर, अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, जमशेदपुर, कुलदीप द्विवेदी, एसपी, गिरिडीह, राकेश बंसल, एसपी, धनबाद, अनूप बिरथरे, एसपी, लातेहार, एस कार्तिक, एसपी, लोहरदगा, पटेल मयूर कन्हैयालाल, एसपी, पलामू, अखिलेश झा, एसपी, हजारीबाग, प्रियदर्शी आलोक, एसपी, गढ़वा, राजीव रंजन सिंह, एसपी, सिमडे़गा, सुरेन्द्र कुमार झा, एसपी, चतरा, इंद्रजीत महथा, एसपी, सरायकेला-खरसावां, वाईएस रमेश, एसपी, बोकारो, भीम सेन टूटी, एसपी, गुमला, नरेन्द्र कुमार सिंह, एसपी, सीआईडी, पी मुरुगन, एसपी, एटीएस, अनुरंजन किस्पोट्टा, एएसपी, सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग), पुलिस निरीक्षक शंभू प्रसाद गुप्ता, अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन लाल, पुलिस मुख्यालय, पुलिस निरीक्षक आबिद खां, पुलिस मुख्यालय, पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास, पुलिस मुख्यालय, पुलिस निरीक्षक मुन्नु टुड्डू, जगुआर, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, अपराध अनुसंधान विभाग, सहायक पुलिस निरीक्षक सनी उरांव, जगुआर, कार्यालय सहायक, दीपक कुमार, पुलिस मुख्यालय, कार्यालय सहायक, धर्मेद्र कुमार, पुलिस मुख्यालय, आरक्षी /क्फ्8 सुधांशु शेखर झा, अपराध अनुसंधान विभाग, आरक्षी /क्म्0ब्, अवधेश कुमार सिंह, पुलिस मुख्यालय।

Posted By: Inextlive