लंदन में चाकू से आतंकी हमले की घटना चारों ओर तेजी के साथ फैल रही है। जानकारी है कि लंदन मेट्रो स्‍टेशन पर चाकू से एक व्‍यक्‍ित ने दूसरे व्‍यक्‍ित पर हमला किया। इस हमले के दौरान गौर करने वाली बात ये थी कि हमलावर चिल्‍ला रहा था कि ये सिरिया का बदला है। ऐसे में इसके मद्देनजर लंदन पुलिस इसको आतंकी घटना मानकर चल रही है।

ऐसी है जानकारी
बताया गया है कि जिस व्यक्ित ने चाकू से मेट्रो स्टेशन पर आतंक मचाया था उसे पुलिस ने अब हिरासत में ले लिया है। अभी फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। घटना इतनी गहमागहमी के बीच हुई कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
ये है वह मेट्रो स्टेशन
बताते चलें कि जिस मेट्रो स्टेशन में ये वारदात हुई उसका नाम है लेटोनस्टोन। ये स्टेशन पूर्वी लंदन में स्थित है। बताते चलें कि ये खबर इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि पेरिस के बाद ये तीसरा ब़ड़ा देश ब्रिटेन है। यहां भी आईएसआईएस की आहट बराबर सुनाई देती है। इससे पहले पेरिस में आतंकी हमला हुआ था, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। उसके बाद कैलिफोर्निया में घटना को अंजाम दिया गया।
ऐसे हुआ शक
वहीं अब अगली वारदात लंदन में हुई। इस कारण से भी इसको आतंकी घटना माना जा रहा है। इस वारदात के तार भी आईएसआईएस  से जुड़े नजर आ रहे हैं। यहां सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसी हफ्ते ब्रिटेन ने सीरिया में आईएसआईएस पर हवाई हमले शुरू किए गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि उसी हमले का बदला लेने की बात हमलावर कर रहे हों।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma