ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर उप्र सरकार द्वारा प्रदेश में पालिथिन बैन किए जाने के बाद धरपकड़ और छापेमारी की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने टीमों का गठन किया है। डीएम संजय कुमार ने बताया कि नगर निगम व नगर पंचायतों के संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सघन छापेमारी व जब्तीकरण अभियान हेतु वार्ड व जोनवार कार्यक्रम तैयार कराकर उनको सूचित करेंगे। एक जनवरी से जिल में पालिथिन के निर्माण, क्रय-विक्रय व उपयोग करने वालों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई गठित टीमों द्वारा की जाएगी।

एडीएम सिटी बने पर्यवेक्षण अधिकारी

पालिथिन सघन अभियान के लिए डीएम ने एडीएम सिटी गंगा राम गुप्ता को पर्यवेक्षण अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट को सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी, पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी और अधिशासी अभियंता पर्यावरण विभाग नगर निगम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट, सीओ, एसओ, नगर निगम जोन अधिकारी आदि को टीम का सदस्य बनाया गया है। डीएम ने नोडल अधिकारी को प्रतिदिन कार्यवाही की समस्त सूचनाएं अंकलित कर नगर मजिस्ट्रेट रामभरत तिवारी, एडीएम सिटी और डीएम संजय कुमार को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive