केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए डाकघरों को मॉर्डनाइज करने पर विचार करना शुरु कर दिया है। इस योजना के तहत ग्रामीणों को डाकघरों के माध्‍यम से शहरों जैसी अत्‍याधुनिक बैंकिंग सर्विसेज मिल पाएंगी।


पोस्ट ऑफिसों में मिलेगी बैंकिंग सर्विसआज भी भारतीय जनसंख्या का लगभग 69 फीसदी हिस्सा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है जहां शहरों जैसी बैंकिंग सर्विसेज का अभाव है। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर के रूरल डाकघरों के कायाकल्प की योजना बनाई है। इसके तहत इन डाकघरों को बैंकिंग सर्विसेज देने के लिए सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इन सेवाओं में एटीएम, ई-पोस्ट, पेंशन अकाउंट, कोर बैंकिंग सर्विस, और ईजी मनी ट्रांजेक्शन जैसी सर्विसेज मुख्य हैं। अजमेर में शुरु हुई सर्विस
अजमेर के बीके कौल नगर में डाक विभाग के ऐरो प्रोजेक्ट के तहत मॉडर्नाइज किए गए उप डाकघर का लोकापर्ण करते हुए केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट ने कहा कि मोदी सरकार सभी रूरल पोस्ट ऑफिसों को मॉडर्नाइज करने पर विचार कर रही है। अजमेर शहर में स्थित इस मॉडर्न पोस्ट ऑफिस से लोगों को ई-पोस्ट, ई-पेमेंट आदि की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही किसान विकास पत्रों और एटीएम आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जाट ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना चालू की है जिसके तहत जमा किए धन पर अन्य योजनाओं से अधिक ब्याज मिलेगा। इस योजना के तहत 10 साल तक अकाउंट चलाकर उसमें 1.5 लाख रुपये के हिसाब से पैसे जमा कराए जा सकते हैं।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra