नौचंदी और वेद व्यासपुरी में बिजलीघर की मरम्मत

- नौचंदी में सुबह 8 से 1 बजे तक और वेद व्यासपुरी में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहा शटडाउन

- शहर में आधा दर्जन मोहल्लों में हुई कटौती से लोग हुए परेशान

Meerut : नौचंदी और वेदव्यासपुरी में बिजलीघर पर मरम्मत का काम किया गया, जिससे नौचंदी में जहां पांच घंटे की कटौती की गई। वहीं वेद व्यासपुरी में 9 घंटे की कटौती की गई। दोनों बिजलीघरों पर पुरानी लाइन बदलकर नई लाइन डालने का काम किया गया।

लोगों में बढ़ रहा आक्रोश

बिजली कटौती के खिलाफ लोगों में पीवीवीएनएल के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शहर को 22 घंटे बिजली देने का दावा हवाई साबित हो रहा है। बेतहाशा पड़ रही गर्मी से लोग पहले ही परेशान है। ऊपर से बिजली कटौती ने लोगों का पारा और बढ़ा दिया है।

यहां रही कटौती

गंगानगर, साकेत, मंगलपांडे नगर, कैलाशपुरी, राजेंद्र नगर, मोहनपुरी, सरस्वती लोक आदि क्षेत्रों में रात 11 बजे गई लाइट रात 1 बजे करीब आई।

नौचंदी और वेदव्यासपुरी बिजलीघर में मरम्मत का काम किया गया था। इसीलिए कटौती की गई थी। सीएम के आदेशानुसार शहर को 22 घंटे बिजली दी जा रही है।

राकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता, पीवीवीएनएल

Posted By: Inextlive