- पानी के लिए परेशान होते रहे लोग

- गर्मी ने किया लोगों का हाल बेहाल

टूंडला : बिजली कटौती क्षेत्र की जनता के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है तो वहीं मासूमच्बच्चों का भी इससे बेहाल हैं। रविवार को पूरे दिन बिजली न आने के कारण लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस गए, वहीं लोग गर्मी से राहत पाने के प्रयास करते नजर आए।

रविवार अवकाश होने के कारण अधिकतर लोग राहत के मूड में थे। सुबह साढ़े 10 बजे करीब लोग नहाने की तैयारी में थे, तभी बिजली चली गई। काफी देर तक लोग बिजली के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन बिजली नहीं आई। घरों में लगी टंकियां भी खाली हो गई। पीने के पानी की एक-एक बूंद पाने के लिए लोग तरस गए। महिलाच् बच्चों सहित पुरुष भी हाथों में बर्तन लेकर पानी की तलाश में घर से निकल पड़े। काफी दूर से लोग पानी के बर्तन भरकर लाने को विवश हुए। इस दौरान सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने वालों की भीड़ लगी रही। कई बार जल्दी पानी भरने के चक्कर में लोग आपस में भिड़ गए। सारा दिन बिजली न आने के कारण लोगों का घरों में बैठना भी मुश्किल हो रहा थाच् बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था तो वहीं परिजन पसीने से तर बतर हो रहे थे। घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। सुबह गई बिजली शाम समाचार लिखे जाने तक सुचारू नहीं हो सकी थी।

Posted By: Inextlive