आंधी के बाद देर रात तक गुल रही बिजली

शुक्रवार दिनभर जारी रही बिजली की आंख मिचौली

Meerut . गुरूवार देर शाम आई तेज आंधी से शुक्रवार को भी शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती जारी रही. बिजली की आंख मिचौली के कारण दिनभर लोग परेशान रहे. बिजली घरों के नंबर मिलाते रहे. वहीं विभाग दोपहर बाद तक आंधी के कारण टूटे तारों की मरम्मत में जुटा रहा.

तारों के मिलने से उडे़ कंडक्टर

गुरुवार शाम आई तेज आंधी से सबसे अधिक रामलीला ग्राउंड से जुडे इलाकों समेत मेडिकल, विवि और मोहकमपुर बिजलीघरों के क्षेत्रों में कटौती रही. तेज हवाओं के कारण लाइन के आपस में टकराने से कंडक्टर फुंक गए जिस कारण से लाइनों की सप्लाई ठप हो गई. वहीं कई इलाकों में लाइन पर पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. जिन्हें देर रात तक सही कराया गया. लेकिन कुछ इलाकों में रात में भी पावर सप्लाई चालू ना हो सकी. अंधेरा होने के कारण शुक्रवार दोपहर तक रामलीला ग्राउंड, गंगानगर, मेडिकल सबस्टेशन से जुडी लाइनों पर काम जारी रहा.

देर रात तक गुल रही बिजली-

माधवपुरम, मोहकमपुर, शताब्दी नगर, नौचंदी एरिया, गंगानगर, जागृति विहार, मेडिकल कॉलेज, काजीपुर आदि.

तेज हवाओं के कारण लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी कुछ जगह कंडक्टर फुंक गए थे लेकिन अधिकतर जगह रात कके ही लाइन रिकवर करा दी गई थी.

- संजीव राणा, ईएक्सईएन

-----------------

आज यहां रहेगी बजली कटौती

एबीसी केबिल वर्क के चलते शनिवार को शहर के 18 इलाकों में 7 से 9 घंटे तक की बिजली कटौती रहेगी.

सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक

- रामलीला ग्राउंड की सब्जी मंडी, ईदगाह, मजिद नगर, नूर नगर और समर चौपला

- मोहकमपुर में पीर वाला एरिया, उमेश विहार, मुनीम वाला एरिया

- इंद्रा चौक पर दरी वाली गली, काजीपुर में शिव मंदिर एरिया, ए 1 कालोनी

- गंगानगर में मामेपुर, मीनाक्षी गेट के सामने, मीनाक्षीपुरम मार्केट

- खड़ौली में सबस्टेशन के पास और जोहड़ पर

सुबह 9 बजे से दोपहर 5 बजे तक

- नौचंदी क्षेत्र में रामनगर, पल्लवपुरम में डबल स्टोरी फेज 2 और मोदीपुरम

Posted By: Lekhchand Singh