- जिलाध्यक्ष ने कहा कि निर्दोष प्रधान को विवेचना से हटाया जाए

FATEHPUR: राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. डीएम राकेश कुमार व एसपी विनोद कुमार सिंह को ज्ञापन देकर मांग की है कि हैबतपुर के प्रधान को मुकदमें में फंसा दिया गया है, जिसका नाम विवेचना से हटाया जाए. जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ग्राम प्रधानों उदय सिंह, पवन कुमार, मेवालाल, पुष्पराज मौर्य, लल्लू, गजेंद्र सिंह, मूलचंद्र, केपी सिंह तोमर, रामशरन आदि ने डीएम व एसपी से मिलकर कहा कि हुसेनगंज थाने के मान सिंह का पुरवा में एक नेत्रहीन महिला के साथ लूट कर रहे थे, महिला के साथ रही बच्ची ने शोर मचा दिया तो ग्रामीणों के हुजूम ने दो बदमाशों को पीट दिया था. खबर लगने पर थानाध्यक्ष आरसी यादव व क्षेत्राधिकारी नगर आरके वर्मा ने ग्राम प्रधान हैबतपुर स्वामीशरण पाल को मानवता के नाते मरणासन्न दोनों युवकों को सदर अस्पताल भिजवाने की बात फोन पर कही थी. जिस पर ग्राम प्रधान ने मानसिंह पुरवा गांव पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. उसके बाद पुलिस ने किसी के दबाव में निर्दोष प्रधान स्वामीशरण पाल को गैर इरादतन हत्या में नामजद कर दिया. जिसका नाम विवेचना से हटाया जाए. जिलाध्यक्ष ने अल्टीमेटम दिया कि यदि दस दिन के भीतर निर्दोष प्रधान का नाम न हटाया गया तो हुसेनगंज थाने का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री के पास जाकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया जाएगा.

Posted By: Manoj Khare