पहलाज निहालानी को हटाकर गीतकार प्रसून जोशी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन सीबीएफसी का प्रमुख बना दिया गया है।

कई टीवी चैनलों और समाचार वेबसाइटों पर इस ख़बर की चर्चा है। सोशल मीडिया पर भी #PrasoonJoshi और #PahlajNihalani टॉप ट्रेंड में हैं।

सीबीएफसी चीफ़ के तौर पर पहलाज निहालानी का कार्यकाल काफी विवादित रहा है।

निहालानी ने हालिया फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को यह कहकर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था कि फिल्म की कहानी औरतों की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है।

इससे पहले फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' में सैकड़ों कट लगाने को लेकर भी वह काफी चर्चा में रहे थे।

 

इतना ही नहीं उन्होंने 'स्पेक्टर' में जेम्स बॉन्ड के किसिंग सीन की लंबाई भी कम कर दी थी, जिससे बॉन्ड फैंस खासे नाराज़ हुए थे।

बच्चों की फ़िल्म 'द जंगल बुक' को उन्होंने U/A सर्टिफिकेट दिया था, इसकी भी काफी आलोचना हुई थी।

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' और 'उड़ता पंजाब' दोनों के मामले में फिल्मकारों को अदालत में जाना पड़ा था, जहां उनकी जीत हुई थी।


ये हैं हिंदी फिल्मों के टॉप 10 वकील जिनके सामने हीरो भी पानी भरते हैं

अजीत प्रताप ने अनुराग कश्यप की एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह हंसते नज़र आ रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन लिखा, ''आज ये शख्स सबसे ज्यादा खुश होगा।''

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ''और इस तरह प्रसून जोशी ने पहलाज निहालानी की फिल्म 'सेंसर बोर्ड' पर कैंची चला दी।''

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra