- 12,634 का था टार्गेट

14,639 लोगों ने दिया फीडबैक

- 114 शहरों में इज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे किया जा रहा है

- 14 सिटी शामिल हैं यूपी के

- 29 फरवरी सर्वे की है लास्ट डेट

- प्रयागराजवासियों ने बताया कि कैसा है लिविंग स्टैंडर्ड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

स्वच्छ सर्वेक्षण हो या फिर स्मार्ट सिटी रैंकिंग व्यवस्थाओं को लेकर फीड बैक देने में हमेशा पीछे रहने वाले प्रयागराज के लोग इस बार इज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे में पहले से ज्यादा अवेयर है। तभी तो रैंकिंग और सर्वे का ग्राफ बढ़ रहा है। यूपी गवर्नमेंट ने जो टार्गेट फिक्स किया था, वो 100 परसेंट पार हो चुका है। लेकिन 114 शहरों में बेस्ट पोजिशन पाने के लिए प्रयागराजवासियों को अभी और एक्टिव होना होगा।

116 परसेंट का टार्गेट अचीव किया प्रयागराज ने

सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा देश के 114 शहरों में लिविंग स्टैंडर्ड सुविधाओं की स्थिति और रैंकिंग के लिए कराए जा रहे इज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे में यूपी के 14 सिटी शामिल हैं। जिनका सर्वे पब्लिक द्वारा किया जाना है। ऑनलाइन सर्वे यानी फीडबैक के लिए प्रत्येक सिटी के लिए ऑनलाइन सर्वे का टार्गेट फिक्स किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी 194 परसेंट अचीवमेंट के साथ आगे चल रहा है। वहीं आगरा 110 परसेंटर, सहारनपुर 113 परसेंट के साथ सेकेंड और थर्ड पोजिशन पर है, वहीं प्रयागराज 116 परसेंट के साथ चौथे पोजिशन पर है। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में 12 हजार 634 लोगों द्वारा सर्वे में पार्टीसिपेट किए जाने का टार्गेट निर्धारित किया गया था। अब तक 14 हजार 639 लोग इज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे भर चुके हैं। 29 फरवरी सर्वे की लास्ट डेट है।

अपने शहर की व्यवस्थाओं को लेकर प्रयागराज के लोग काफी अवेयर हुए हैं। तभी तो आगे बढ़ कर सर्वे कर रहे हैं। लेकिन लोग इस सर्वे को और बेहतर बना सकते हैं। व्यवस्था सही है या फिर गड़बड़, पूरी ईमानदारी से जवाब दे कर हकीकत से अवगत करा सकते हैं।

संजीव कुमार सिन्हा

मिशन मैनेजर, टेक्निकल

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड

Posted By: Inextlive