इस रमजान ताजमहल में रोजाना नमाज अदा की जाएगी. बृहस्‍पतिवार से रमजान का महीना शुरू हो रहा है. ताजमहल में नमाज को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


साउथ गेट से होगा नमाजियों का प्रवेशरमजान का महीना बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले बुधवार रात को तराबियां (रात की नमाज) होगी. ताजमहल की मस्जिद में रमजान के दौरान रात 8.30 बजे नमाज अदा की जाएगी. जिसमें 150 से 200 तक नमाजी भाग लेंगे. इसमें स्थानीय लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिसकी तस्दीक इंतजामिया कमेटी करेगी. मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन सैयद मुनब्बर अली ने बताया कि इसकी तैयारियां हो गई हैं. दक्षिणी गेट से नमाजियों का प्रवेश होगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh