- स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने दिए निर्देश

- स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों व शहीदों के परिजनों से मिलेंगे सीएम

>DEHRADUN: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सुबह दस बजे परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। जबकि चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार सिंह सचिवालय में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। दून को छोड़कर बाकी सभी डिस्ट्रिक्ट के डीएम कार्यालय पर सुबह साढ़े नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं दून के सभी सरकारी व गैरसरकारी ऑफिसों व भवनों में सुबह नौ बजे एचओडी ध्वजारोहण करेंगे।

परेड की सलामी लेंगे सीएम

वेडनसडे को सीएस उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएस ने निर्देश दिए कि दून स्थित सभी ऑफिसों के अधिकारी अपने कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद 10 बजे परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह में शिरकत करेंगे। कहा, कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर आवश्यक पर्यवेक्षण शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएं। सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने बताया कि स्टेट लेवल समारोह में मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद सीएम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व राज्य आंदोलन में हुए शहीदों के परिजनों से शिष्टाचार भेंट करेंगे। बैठक एसीएस राधा रतूड़ी, एडीजी वी विनय कुमार, डीएम दून सी रविशंकर व एसएसपी देहरादून शामिल रहे।

चौराहों पर बजेंगे लाउड स्पीकर्स

प्रदेश व जनपद मुख्यालयों के प्रमुख चौराहों पर 14 अगस्त को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक और 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक देशभक्ति के गीत लाउड स्पीकर के माध्यम से बजाए जाएंगे। प्रदेश मुख्यालय पर 14 अगस्त को कवि सम्मेलन व मुशयरा का आयोजन होगा। सरकार भवन व ऐतिहासिक इमारतें कम वोल्टेज के एलईडी बल्ब से प्रकाशमान रहेंगे। जबकि सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की ओर से सुबह सात बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद इंस्टीट्यूशंस व निर्धारित स्थानों पर झंडारोहण, राष्ट्रगान, खेलकूद, विचार गोष्ठी प्रदर्शनी, डिबेट व निबन्ध प्रतियोगिता के अलावा कल्चरल प्रोग्राम्स भी आयोजित किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive