अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक समलैंगिक व्यक्ति को सेना में बेहद महत्‍वपूर्ण पद की जिम्‍मेदारी दी है। एरिक फैनिंग नाम के इस शख्‍स को सेना का सचिव नियुक्त किया गया है। ओबामा ने एक बयान जारी कर कहा है कि एरिक को यह जिम्‍मेदारी उनके कई वर्षों के सेना में अनुभव और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के चलते दी गई है।


महत्वपूर्ण पदों में काम का अनुभव फैनिंग इससे पहले भी ओबामा के कार्यकाल में सेना के कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक वह अमेरिकी रक्षा सचिव ऐश कार्टर के विशेष सहायक, वायु सेना के कार्यवाहक सचिव और नौसेना के उप मंत्री के पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके साथ ही वह अमेरिका में आंतकवाद की रोकथाम के लिए गठित आयोग के उप निदेशक भी रह चुके हैं।  साथ काम करने को तत्पर फैनिग को सेना का सचिव नियुक्त किए जाने के बाद ओबामा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि वह अपनी क्षमता व गौरव के साथ अमेरिकी सैनिकों का नेतृत्व करने में हमारी मदद करेंगे। ओबामा ने कहा कि अमेरिकी सेना को विश्व की सबसे ताकतवर सेना बनाने के लिए एरिक के साथ काम करने को तत्पर हूं।

Posted By: Inextlive