Vande Bharat Train Launch: पीएम मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम ने अपने भाषण में कहा कि अगले पांच साल में रेलवे का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 10 New Vande Bharat Trains Launched: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार 12 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का इनॉग्रेशन और शिलान्यास किया। इस इनॉग्रेशन में नई 10 वंदे भारत ट्रेन भी शामिल हैं। देखा जाए तो रिसेंटली इंडियन रेलवे 41 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को ऑपरेट कर रहा है। जिसके बाद आज पीएम मोदी ने इस लिस्ट में 10 और ट्रेनें जोड़ दी है। आज के इस इनॉग्रेशन और शिलान्यास कार्यक्रेम में पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी शामिल रहे थे।

कुछ यूं है नई वंदे भारत ट्रेन के रूट

यहां से - यहां तक

अहमदाबाद - मुंबई सेंट्रल सिकंदराबाद - विशाखापट्टनम मैसूर - डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई) पटना - लखनऊ न्यू जलपाईगुड़ी - पटना पुरी -विशाखापत्तनम लखनऊ - देहरादून कलबुर्गी - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु रांची - वाराणसी खजुराहो - दिल्ली (निजामुद्दीन) इन चार वंदे भारत ट्रेनों के रूट्स को बढ़ाया गया

यहां से - यहां तक (पहले) - यहां तक (अब)

अहमदाबाद -जामनगर - द्वारका अजमेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला - चंडीगढ़ गोरखपुर - लखनऊ - प्रयागराज तिरुवनंतपुरम - कासरगोड - मंगलुरु Posted By: Anjali Yadav