श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर शनिवार को खोल दिया गया। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री ने खुशी जताते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को धन्यवाद दिया है।

डेरा बाबा नानक (पंजाब) (आईएएनएस)।  गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती से पहले शनिवार को करतारपुर साहिब काॅरिडोर का उद्घाटन हो गया है। इस विशेष अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को भारतीयों की भावनाओं का सम्मान करने व करतारपुर कॉरिडोर को समय पर खोलने के लिए धन्यवाद दिया।

काॅरिडोर के निर्माण से जुड़े लोगों को दिया धन्यवाद
पंजाब के गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान स्थित दरबार साहिब से जोड़ने वाले इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने खुशी जताई। पीएम ने कहा कि अब पाकिस्तान में सीमा पार गुरुद्वारा दरबार साहिब में जाना आसान हो जाएगा। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जो काॅरिडोर के निर्माण से जुड़े हुए हैं।

भगवा पगड़ी पहन करीब आधे घंटे तक भाषण दिया

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसरिया पगड़ी पहनकर करीब आधे घंटे तक भाषण दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक निश्चित और कम समय में करतारपुर काॅरिडोर की शुरुआत होना सराहनीय है। इस काॅरिडोर और इंटरग्रेटेड चेकपोस्ट से प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन का लाभ उठा सकेंगे।

गुरु नानक की शिक्षाओं का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुरु नानक की शिक्षाओं का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है ताकि अगली पीढ़ी भी उनसे समृद्ध हो सके। हमें गुरु नानक के उपदेशों को मानने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए, जो अभी भी प्रासंगिक हैं। गुरु नानक से लेकर गुरु गोविंद सिंह तक हर सिख गुरु ने भारत की एकता, रक्षा और सुरक्षा के लिए अथक प्रयास किए हैं।

कॉरिडोर को लेकर लोगों में उत्साह साफ दिख रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि यह वह परंपरा है, जिसे स्वतंत्रता संग्राम में सिखों ने आगे बढ़ाया और उसके बाद देश की रक्षा की। गुरु नानक के संदेश को फैलाने में मदद करने के लिए यूनेस्को का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया है। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर लोगों में उत्साह साफ दिख रहा था।

 

 

 

 

Posted By: Shweta Mishra