अब आपको जल्‍द ही बाजार में आम चलन में 10 रुपये के नए सिक्‍कों के साथ-साथ 100 रुपये के सिक्‍के भी दिखेंगे। जानकारी के अनुसार रविवार को पहले अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 और 100 रुपये के स्‍मारक सिक्‍कों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्‍होंने विशेष स्‍मारिका डाक टिकट भी जारी की।


कुछ ऐसी है जानकारीइस खास मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को योग के बारे में भी बताया। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि योग कोई आम चीज नहीं है। ये आध्यात्म की वो खास कला है जो बड़े से बड़े रोगों से लड़ने और उनपर जीत हासिल करने का दम रखती है। उन्होंने कहा कि आज इसे भी व्यापार में शामिल करके लोग इसकी आध्यात्मिक खुशबू को खत्म करते जा रहे हैं। उन्हें ऐसा करने से रुकना होगा। तभी हम योग के असली सत को पा सकेंगे और तभी हम इसके और भी रहस्यों को जान पाएंगे।      अब होगा योग पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
इस मौके पर पीएम मोदी ने समग्र स्वास्थ्य के लिए योग पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भी शुभारंभ किया। इस सम्मेलन में योग से जुड़ी बड़-बड़ी खास बातों को बताया जाएगा। इस दौरान देश और विदेश दोनों जगहों से लोग इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में योग पर तरह-तरह की चर्चा भी की जाएगी।  यह है सिक्कों की खासियत


मौके पर पीएम ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत कार्यरत डाक विभाग की ओर से पांच रुपये के स्मारक डाक टिकट भी जारी किए। सिक्के की खास बात यह है कि इसके एक पहलू पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिह्न है और दूसरे पहलू पर उसका मूल्य अंकित किया गया है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक, योग गुरु बाबा रामदेव और 152 देशों के राजनयिकों समेत बड़ी संख्या में जनता भी मौजूद थी।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma