वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाते ही युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए इस युवा और होनहार खिलाड़ी की वो तस्वीरें देख लें जो शायद ही पहले देखी हों।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में डेब्यूटेंट पृथ्वी शॉ ने इतिहास रच दिया। युवा भारतीय बल्लेबाज शॉ को प्लेइंग इलवेन में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा भी उठाया। शॉ ने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले शॉ भारत के 15वें खिलाड़ी हैं। महाराष्ट्र के विरार में जन्में पृथ्वी शॉ को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। पहले स्कूल लेवल फिर क्लब स्तर पर खेलते-खलते शॉ ने कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम किए। 18 साल के शॉ को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला और वह आते ही छा गए।


डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शॉ ने 154 गेंदों का सामना कर 134 रन बनाए। इस पारी में 19 चौके भी शामिल हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बतौर ओपनर खेलते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ शॉ ने न सिर्फ शतकीय पारी खेली बल्कि रन भी काफी जल्दी-जल्दी बनाए।

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ भारत के सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए। शॉ ने यह रिकॉर्ड 18 साल 329 दिनों में लगाया। ओवरऑल वह तीसरे नंबर पर हैं। सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले जिंबाब्वे के हेमिल्टन मासाकाड्जा हैं जिन्होंने यह उपलब्धि 17 साल 353 दिनों में हासिल कर ली थी। पृथ्वी शॉ को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का फोटोकॉपी माना जाता है। सचिन जितनी हाईट (पांच फुट पांच इंच) वाले पृथ्वी की बल्लेबाजी शैली भी मास्टर ब्लॉस्टर जैसी दिखती है। लोगों को उम्मीद है कि, पृथ्वी इसी तरह प्रदर्शन करते गए तो टीम इंडिया में उनकी जगह जल्द ही पक्की हो जाएगी। रणजी में उनके नाम सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। प्रथम श्रेणी मैचों में भी वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पृथ्वी ने रणजी और दलीप दोनों ट्रॉफी के पर्दापण मैच में शतक लगाया है, अगर वह ईरानी ट्रॉफी में भी शतक लगा देते हैं। तो तीनों ट्रॉफियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है।

सचिन की 'फोटोकॉपी' माना जाने वाला 18 साल का यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहा डेब्यू मैचपृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में मारी सेंचुरी, जानें कितने भारतीय पहले मैच में जड़ चुके हैं शतक

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari