क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के संन्‍यास लेने के बाद उनकी कमी जरूर खली। भारतीय टीम को इंतजार है कि उनके जैसा खेलने वाला कोई युवा खिलाड़ी मिल जाए। लगता है यह तलाश जल्‍द ही पूरी होगी। फर्स्‍ट क्‍लॉस मैचों में सचिन की तरह बल्‍लेबाजी करते हुए 18 साल का यह खिलाड़ी तेजी से उभर रहा है...


7 मैच खेलकर बनाए पांच शतककरियर का 7वां फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेल रहे 18 साल के पृथ्वी शॉ ने 5वां शतक लगाकर फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं। मुंबई के इस युवा बल्लेबाज को अगला सचिन कहा जाने लगा है। शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में उन्होंने एक और कारनामा अपने नाम कर लिया। पृथ्वी ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही वह 18 साल की उम्र में सिर्फ सात मैचों में अब तक 5 प्रथम श्रेणी शतक बना चुके हैं। इनमें से 4 शतक तो सिर्फ रणजी मैचों में हैं, जबकि एक दलीप ट्रॉफी में आया था।बस एक कदम दूर
पृथ्वी ने रणजी और दलीप दोनों ट्रॉफी के पर्दापण मैच में शतक लगाया है, अगर वह ईरानी ट्रॉफी में भी शतक लगा देते हैं। तो तीनों ट्रॉफियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari